Crime

बकरी चोरी कर भाग रहे चोरों की कार पेड़ से टकराई, लगी आग,हुई जलकर राख…

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राँची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत लाली कोयनार टोली में बकरी चोरी कर भाग रहे चोरों की कार पेड़ से टकराई।जिससे कार में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह जल राख हो गई।जानकारी के अनुसार अनगड़ा के जरगा पैका से बकरी चोरी कर लाली होते चोर भाग रहे थे।जिसका ग्रामीणों के द्वारा पीछा कर रहे थे।कोयनार टोली में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई।सभी चोर कार से उतरकर फरार हो गए।मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने बकरी को बाहर निकाला एवं थाना को सूचना दी। पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है।अबतक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

Related Posts