Crime

बगड़ू थाना क्षेत्र के चरहु गांव में कर्ज लेकर लगाई तरबूज की फसल बर्बाद होने से किसान ने की जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लोहरदगा जिला स्थित बगड़ू थाना क्षेत्र के चरहु गांव में एक किसान ने खेत में रखी दवाई पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। हालांकि किसान को समय रहते जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उसकी हालत ठीक है। बताया जा रहा है कि किसान विक्की साहू ने कर्ज लेकर तरबूज की फसल लगाई थी जो आंधी तूफान से तबाह हो गयी। आत्महत्या करने वाले किसान के बड़े भाई धनंजय साहू ने बताया कि मेरा छोटा भाई विक्की साहू कर्ज लेकर तरबूज की फसल लगाई थी जो आंधी तूफान से तबाह हो गयी। और बड़ा नुकसान हो गया है। उसने लोगों से जो पैसे लिए हैं, वह वापस देने हैं। अब वह क्या कर सकते हैं, पैसे कहां से लाएंगे, इसलिए उन्होंने फसल के कीड़े मारने वाली दवाई पी ली और आत्महत्या का प्रयास किया।

Related Posts