Crime

बिहार भेजे जाने से पहले ही पुलिस ने किया शराब लदा वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिला के हुसैनाबाद में गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम सबानो गांव के इमामबाड़ा के समीप से 14 पेटी देशी शराब लदा एक बोलेरो को जब्त किया गया। पुलिस ने इस कारोबार से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इनमें लोटनिया गांव के मनीष यादव व एकौनी गांव के अलोक यादव शामिल हैं। इस संबंध में हुसैनाबाद थाना के एसआइ शशि शेखर पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जपला, सबानो के रास्ते शराब की एक खेप बिहार जाने वाली है। इस सूचना पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस सबानो गांव के इमामबाड़ा के समीप पहुंची। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलेरो को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस जवानों ने दौड़कर वाहन में बैठे चालक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। जांच में बोलेरो से 14 पेटी में रखे टनाका देशी शराब की 672 बोतल बरामद की गयी। इसके बाद शराब सहित बोलेरो (जेएच 03डी-4884) को जब्त कर थाना लाया गया। पुलिस गिरफ्त में आये दोनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि बौलेरो एकौनी गांव के डब्लू गिरी का है। उसी के सहयोग से हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र से शराब की खेप बिहार में भेजी जाती है। जबकि वाहन का रजिस्ट्रेशन जय प्रकाश प्रसाद के नाम है जिसका सभी कागजात फेल है।बोलेरो मलिक समेत तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। वहीं गिरफ्तार लोगों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया है।

Related Posts