चक्रधरपुर रेल मंडल में 27 हजार रेल कर्मचारियों को 18 माह से टीए और ओटी का भुगतान नहीं, मेंस कांग्रेस ने रेल जीएम को सौंपा ज्ञापन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल में 27 हजार रेल कर्मचारियों को पिछले 18 माह से ट्रैवल अलाउंस (टीए) और ओवरटाइम (ओटी) का भुगतान नहीं मिला है। कर्मचारियों ने मंडल स्तर पर अपनी समस्या उठाई थी, लेकिन समाधान न होने पर मेंस कांग्रेस ने रेल जीएम ए के मिश्रा के समक्ष यह मुद्दा रखा।
मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शिशि कुमार मिश्रा ने रेल जीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि कर्मचारियों की समस्या गंभीर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से टीए और ओटी का भुगतान न मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
रेल जीएम ने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया और मंडल के डीआरएम को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
प्रतिनिधिमंडल में शिशि मिश्रा के साथ सीनी शाखा सचिव संजय सिंह, आदित्यपुर शाखा सचिव ए गौतम कुमार, टाटा मुख्यालय के सचिव अनिल चौधरी, मंडल रनिंग शाखा सचिव मनोज साह, वरूण चक्रवर्ती, शैलेश त्रिपाठी, प्रभात सिंह, वासुदेव मुर्मू और बी रवि कुमार शामिल थे।
कर्मचारियों को उम्मीद है कि रेल जीएम के आश्वासन और दिशा-निर्देशों के बाद उनकी समस्या का शीघ्र समाधान होगा, जिससे उन्हें उनके देय टीए और ओटी का भुगतान मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।