Regional

पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से विकास योजना संचालित हो: महेन्द्र जामुदा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित मनोहरपुर में जिला खनिज फंड ट्रस्ट (डी.एम. एफ. टी)का राशि पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से विकास योजना संचालित की जाये साथ ही प्रत्येक मानकी इलाके में मानकी की अध्यक्षता में मुंडाओं की निगरानी एवं अनुश्रवण समितियां का गठन किया जाए जो अपने इलाके के अंतर्गत पड़ने वाले स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं अन्य विकास कार्यों की निगरानी करें और अपना रिपोर्ट मुंडा मानकी संघ के अध्यक्ष को दे, तभी गांव का विकास होगा यह बातें झारखंड पार्टी के केंद्र सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा ने मनोहरपुर विधानसभा के लाईलोर पंचायत के मुण्डा टोला में बैठकी के दौरान कहा मौके पर शांतिलाल चेरवा, राजेश किम्बों,मनसुक किम्बो,विल्सन बन्दहा,जीवन किम्बो,सुनील बन्दहा,सुरेश बन्दहां,दशरथ खण्डाईबुरु, मंगल किम्बो,अलविश बन्दहा,सुगड़ सलिम चेरवा आदिगण मौजूद थे।

Related Posts