पेशरार प्रखंड के BDO अजय कुमार तिर्की की पुत्री ने की आत्मह’त्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच मे जुटी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकारी आवास में प्रखंड विकास पदाधिकारी की बेटी ने आत्महत्या कर दी अपनी जान। मृतिका की पहचान पेशरार प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की की 18 वर्षीय बेटी तमन्ना झरना तिर्की के रूप में हुई है।तमन्ना रांची ऊर्सलाइन कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल की छात्रा थी इस वर्ष 12वी पास की थी। जानकारी के अनुसार मृतक के पिता अजय तिर्की सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पेशरार प्रखंड में बीडीओ के पद पर कार्यरत है और उनकी बेटी रांची में रहती थी ।स्कूल छूटी होने के कारण वो अपने मां पापा के पास पेशरार आई थी, जहा कुछ दिनों से साथ रह रही थी।घटना से एक दिन पूर्व सबकोई शादी में गए थे और वहा से वापस आने के एक दिन बाद बीडीओ अजय तिर्की मीटिंग में गए थे और मां बाजार गई हुई थी घर में खुद को अकेले पाकर तमन्ना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया| फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही हो पाया है। घटना की सूचना पर पेशरार थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया। इधर जिले में प्रखंड विकास पदाधिकारी के बेटी की आत्महत्या से हड़कंप मचा हुआ है उपायुक्त के निर्देश पर घटना की जायजा लेने जिले के एसडीओ अमित कुमार सदर अस्पताल पहुंच घटनाओं की जानकारी लिया।