Regional

सेल गुवा में 18 बाहरी लोगों को ज्वाइनिंग देने के विरोध में गुवा में झामुमों ने विरोध जताया सेल गुवा में 18 लोगों को जॉइनिंग को अविलंब निरस्त किया जाय -सोनाराम देवगम

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल गुवा में बीते दिसंबर माह में बोकारो व अन्य राज्यों से आए 18 बाहरी लोगों को जॉइनिंग दिए जाने का झामुमों ने जिला सचिव सोना राम देवगम की अध्यक्षता में विरोध जताया।
जिला सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि सेल के उच्च अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि गुवा सेल में 18 बाहरी लोगों को गुवा सेल में जॉइनिंग नहीं दी जाएगी। उसके बाद सेल गुवा के सभी संयुक्त यूनियनों ने अपने आंदोलन को समाप्त कर दिया गया था। उसके बाद: संयुक्त यूनियनों को धोखे में रख बाहरी 18 लोगों को जॉइनिंग गुवा सेल प्रबंधन द्वारा करा दी गई है। झामुमो इसका पुरजोर विरोध करता है। झामुमों के वरीय नेता मों तबारक खान ने सेल गुवा में
18 लोगों को जॉइनिंग को अविलंब निरस्त करने की माँग की है। उन्होंने कहा है कि सेल जेनरल ऑफिस में शक्ति प्रदर्शन कर झामुमो घेराव करेगी। मौके पर जिला सचिव सोनाराम देवगम के साथ -साथ राजू पूर्ति, महेन्द्र तिरिया, देवेन्द्र बारी, विश्वनाथ बारा, पूर्व मुखिया कपिलेश्वर दोगों, दुर्गा देवगम व अन्य कई झामुमों कार्यकर्ता झामुमो गुवा का प्रतिनिधित्व कर रहे मो तबारक खान के साथ अगुआई करते देखे गए।

Related Posts