Crime

बड़े वाहनों की चोरी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी अनुदीप सिंह को सूचना मिली कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य किसी बड़े वाहन को चुराने के लिए कोडरमा एवं हजारीबाग जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रिय हैं। उक्त सूचना पर कोडरमा एवं हजारीबाग पुलिस द्वारा संयुक्त विशेष टीम गठित कर प्रोएक्टिव पुलिसिंग के तहत कार्रवाई की गई। एसपी अनुदीप सिंह ने सोमवार शाम प्रेस वार्ता कर बताया कि छापामारी के क्रम में दो अपराधी राजु रजक व सहदूल खान उर्फ मुन्ना खान को गिरफ्तार किया गया। इसमें राजु कोडरमा का है और सहदूल दिल्ली से है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि ये ट्रक चोरी करने के उद्देश्य से इलाके में सक्रिय हैं। राजू ने बताया कि सहदूल दिल्ली से आया है। बताया कि तीन दिन पहले हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र से ट्रक चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। फिर से ट्रक चुराने के लिये इस इलाके में घूम रहे हैं। दोनोंं ने बताया कि बरकट्ठा थाना क्षेत्र से चोरी किया गया ट्रक उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। लेकिन बिहार के जहानाबाद जिले के करौना थाना क्षेत्र में राइस मिल के पास पुलिस की चेकिंग थी। इस वजह से ये ट्रक को छोड़कर भाग गये।वहीं इनकी निशानदेही पर संयुक्त टीम ने जहानाबाद जिले के करोना थाना क्षेत्र से बरकट्ठा थाना क्षेत्र से चोरी किया गया 12 चक्का ट्रक संख्या जेएच02एए 3272 को बरामद किया। टीम ने अपराधियों के पास से एक इयोन कार भी बरामद किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में कोडरमा जेल भेज दिया। छापेमारी टीम में पुअनि अरविन्द कुमार, थाना प्रभारी चन्दवारा, पुअनि काशी महली, बरकट्ठा थाना, हजारीबाग, सशस्त्र बल एवं तकनीकि शाखा के कर्मी शामिल थे।

Related Posts