Law / Legal

चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला, क्रांति कुमार गाडिदेशी बने दुमका जोनल आईजी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे क्रांति कुमार गाडिदेशी को दुमका जोनल आईजी बनाया गया है। इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार की दोपहर जारी की गयी है। लगातार न्यूज की खबर पर मुहर लगी है। हमने 17 जून को आईपीएस के ट्रांसफर-पोस्टिंग की तैयारी, इसी सप्ताह बदले जायेंगे कई जिलों के एसपी के अलावा डीआईजी-आईजी हेडिंग से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के एक दिन बाद ही चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया।

जानें कौन कहां गये:
– *क्रांति कुमार गाडिदेशी* को दुमका जोनल आईजी बनाया गया।
– *ऐ विजया लक्ष्मी* को आईजी ट्रेनिंग बनाया गया।
– *राकेश रंजन* को कमांडेंट जैप 1 का बनाया गया।
– *अजीत पीटर डुंगडुंग* को देवघर एसपी बनाया गया।

इन तबादलों के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यों में सुधार और प्रगति लाना है। यह निर्णय निश्चित रूप से संबंधित क्षेत्रों में पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करेगा और जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देगा।

Related Posts