लोहरदगा के भंडरा प्रखंड के रिहायशी इलाके मे 17 हाथियों का झुण्ड से लोग हो रहे भयभीत हाथी को नुकसान नहीं करेंगे तब तक इंसान को नुकसान नहीं करेगा : अरविन्द कुमार (डीएफओ )

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: लोहरदगा जिला में सोमवार सुबह कैरो सुकरहूटू गांव के रास्ते से करीब 17 की संख्या में हाथियों का झुंड भंडरा प्रखंड के बिल्कुल नजदीक रिहायशी इलाके मे पहुंचने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। भंडरा के मकुंदा गांव मे 17 की संख्या में हाथियों के झुंड को गांव के इतने करीब पहुंचने की सूचना पर हाथियों को घरों से दूर रखने के लिए गांव के ग्रामीणों ने अपने अपने घरों के बाहर आग जला दी और फटाका फोड़ना शुरू कर दिया।। इधर भंडरा प्रखंड के मकुंदा गांव के सैंकड़ो ग्रामीण और वनकर्मी के प्रयास से हाथियों को खदेड़ने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस दौरान कई बार वे आक्रामक हुए और भीड़ को दौड़ाने का भी प्रयास किया। फिलहाल लोहरदगा वन विभाग के वनकर्मी हाथियों के झुंड को अमलीया जंगल की ओर भेजने की तैयारी जुटे हुए हैं। वही बता दे की लगातार लोहरदगा जिले में हाथियों का झुंड आक्रामक होता नजर आ रहा है ही देर रात भी कुडू प्रखंड के सीमाने पर कुडू पतरा टोली जंगल में 22 हाथियों का झुंड आया हुआ था और अंधेरे में कई घरों को हाथियों द्वारा ध्वस्त किया था।
बात करें भंडरा प्रखंड की तो पिछले वर्ष 2023 में गुस्साए गजराज ने 3 लोगों को कुचलकर मार डाला था । इस सम्बन्ध मे डी एफ ओ अरविन्द कुमार ने दूरभाष से जानकारी दिया की हाथियों को छेड़छाड़ न करे यदि हाथी आपकी फसल या बागान बर्बाद कर देता है तो सरकार मुवावजा देगी लेकिन हाथियों के नजदीक न जाएँ इससे जानमाल का नुकसान हो सकता है साथ ही उन्होंने कहा की दिनभर हाथी आराम करता है शाम को हाथियों का झुण्ड जंगल की ओर चलना प्रारम्भ करता है हम सभी वन पदाधिकारी कर्मी बराबर नजर राख रहे है और लोगों को हिदायत दे रहे है की आपने घरों के आगे मशाल जलाएंगे, टायर भी जलाएं और यदि उसमे लाल सूखा मिर्ची डाल कर आग जलाएंगे तो उसकी छांच से भी हाथी घर के नजदीक नहीं आता है, साथ ही शाम के समय यदि हाथी लगे नजदीक है तो टीना पीटना भी कर सकते है | उन्होंने बताया की कुडू मे कुछ घरों को तोड़ा है और भंडरा मे आम बागान की टहनियों को तोड़ा गया है की जानकारी प्राप्त हुआ है और कोई नुकसान नहीं हुआ है | हाथी को नुकसान नहीं करेंगे तब तक इंसान का नुकसान नहीं करता है हाथी |