Crime

तेज रफ्तार से बाइक बिजली पोल में टकराई एक व्यक्ति की मौत..

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला स्थित नौडीहा बाजार प्रखंड के स्थान डुमरी में तेज रफ्तार बाइक बिजली पोल से टकराई एक की मौत.. मनसाटाड निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र राम पिता सरजू राम के रूप में पहचान हुई है अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर ले जाने के क्रम में मौत. सूचना मिलते ही मौके पर नौडीहा पुलिस पहुंची तब तक स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से छतरपुर अस्पताल भेज दिया गया था जाने के क्रम में मौत हो गई…पिपरा प्रखंड के दुबटिया मोड़ के पास एंबुलेंस ने बाइक सवार की रोंदा घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत एक व्यक्ति घायल जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

Related Posts