Regional

आदिवासी विकास समिति धुमकुड़िया चाईबासा ने बच्चों को किया सम्मानित

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में आदिवासी विकास समिति धुमकुड़िया चाईबासा द्वारा विगत 9 जून को समर कैंप टेस्ट का आयोजन किया था। इस समर कैंप टेस्ट में वर्ग 3-5 को चित्रकन वर्ग 6,7 को ऐसे वर्ग 8, 9, 10 को गणित और इंग्लिश का टेस्ट लिया गया था। इनमे सफल अभ्यर्थियों को आज श्रद्धानंद स्कूल बड़ी बाजार चाईबासा में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर सफल आए बच्चों एवं मैट्रिक में अव्वल दर्जा प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में डोमा मिंज, हरीश लकड़ा, गामा बरहा, वीरेन्द्र उरांव, श्याम कच्छप, रमेश लकड़ा, कृष्णा कच्छप, राजेश लकड़ा, कंदरू टोप्पो, भरत भूषण खलखो, संचु तिर्की, गणेश कुजुर, धर्मा तिग्गा, सुशील तिर्की, कैलाश लकड़ा, संजीव उरांव, संजय तिग्गा, विश्वकर्मा टोप्पो, सुभाष केरकेट्टा, भरत कुजुर,गंगा लकड़ा, बबलू खलखो, गौरी शंकर टोप्पो, भोला तिर्की, बंशी खलखो, विजय तिर्की, रोहित टोप्पो, राजू तिग्गा, छेदिया कच्छप, सूरज टोप्पो, बाबूलाल कुजुर आदि लोगों का अहम योगदान रहा।

Related Posts