जिला स्तरीय 4 दिवसीय गैर आवासीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) कार्यशाला जिला स्कूल में आरंभ
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के निर्देश पर झारखंड शिक्षा परियोजना, पश्चिमी सिंहभूम द्वारा निपुण समागम -2024 के अंतर्गत जिला स्तरीय 4 दिवसीय गैर आवासीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) कार्यशाला जिला स्कूल में आरंभ किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पठन-पाठन में बेहतर समझ विकसित करने के लिए नवीनतम और बच्चों के लिए रोचक शिक्षण सामग्री निर्माण करना है।
इस कार्यशाला में जिले के प्रत्येक प्रखंड से पाँच-पाँच रचनात्मक सोच रखने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को शामिल किया गया है। इन शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि सामग्री निर्माण में नवाचार की झलक दिखनी चाहिए। इसके लिए प्रतिभागियों को प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों के सीखने के प्रतिफल दिए गए हैं। उन्हें निर्देश दिया गया है कि टीएलएम ऐसा हो, जिसे कम से कम राशि खर्च कर बनाया जा सके। जिले स्तर पर बेहतरीन टीएलएम चयनित होकर रांची में आगामी 4 से 6 जुलाई तक आयोजित राज्य स्तरीय निपुण समागम में प्रदर्शित किया जाएगा।
कार्यशाला के प्रथम दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेम टोप्पो ने प्रतिभागियों को अच्छे से टीएलएम का निर्माण करने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि बच्चों को अधिगम प्रतिफल प्राप्त करने में सहजता हो। कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में प्रेमजीत सिंह, मंगल सिंह मुंडा, ज्योति बसु बारिक, संजय कुमार जारिका, विद्यासागर लागुरी, शंभू सिंह महतो, कृष्णा देवगम, संजीव कुमार बालमुचू, हरिनारायण सिन्हा और विमल किशोर बोयपाई शामिल हैं।
यह कार्यशाला बच्चों के शिक्षा स्तर को उन्नत करने और शिक्षण में नवीन तकनीकों को शामिल करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रतिभागी शिक्षकों की रचनात्मकता और नवाचार के माध्यम से टीएलएम को और अधिक प्रभावी और सुलभ बनाने का प्रयास किया जाएगा।