गुमला : कलयुगी बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर डंडे से पीटकर की मां की हत्या, दोनों गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गुमला जिला के सिसई थाना क्षेत्र के छारदा रोड थानाटोली गांव में नशे में धुत बेटे ने अपनी मां बुधमनी देवी की हत्या कर दी।मामले का खुलासा एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने किया। उन्होंने बताया कि आरोपी बेटे पंकज उरांव 23 वर्ष और उसके दोस्त प्रवीण उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीपीओ ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ के बाद महिला के बेटे ने हत्या की बात कबूल कर ली है। उसने बताया कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी मां की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने मामले का अनुसंधान करते हुए प्रवीण उरांव की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।