Crime

लोहरदगा के किस्को मोड़ रेलवे ट्रैक समीप अज्ञात शव, हत्या की आशंका

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के किस्को मोड़ समीप स्थित रेलवे ट्रैक के नीचे से एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया गया है। मंगलवार को स्थानीय निवासियों ने शव देख कर सदर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी है। वहीं सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव की पहचान नही होने के कारण पुलिस शव को शीतगृह भेजने वाली थी इसी बीच मामले की जानकारी होने पर अधेड़ के पिता और भाभी ने शव की शिनाख्त करते हुए, हत्या की आशंका जाहिर की है।मृतक अधेड़ की पहचान बगड़ू थाना क्षेत्र के नीचे बगड़ू निवासी महतराम उरांव के 45 वर्षीय पुत्र सहदेव उरांव उर्फ लेडे उरांव के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने बताया की सहदेव की दिमागी हालत ठीक नही थी वह अपने फुआ के घर बेटहट में रहता था। सोमवार को वह किसी विवाह समारोह में जाने की बात कहते हुए अपने फुआ के घर से निकला था। लोहरदगा में आये दिन हत्या आत्महत्या की घटनाओं ने लोगों को दिल से डर पैदा कर दिया है, अब लोग शाम होते बाहर निकलना बंद करते जा रहे है की कोई अनहोनी न हो जाय ।

Related Posts