Crime

पंडवा के ईंट्ट व्यवसायी के डिक्की से 55 हजार रुपए नगद चोरी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :पलामू जिला स्थित पड़वा थाना से सटे वनांचल ग्रामीण बैंक परिसर में ईट्ट व्यवसायी धर्मेन्द्र मिश्रा के खड़ी बाइक का डिक्की तोड़कर अज्ञात चोरों ने 55 हजार रुपए नगद एवं चेकबुक आदि कागजात की चोरी कर लिया। व्यवसायी धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि आज भट्ठा पर साप्ताहिक मजदूरी का भुगतान किया जाता है। मजदूरी भुगतान करने के लिए पड़वा एसबीआई से 55 हजार रुपए नगद निकाल कर पड़वा थाना से सटे स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक में चेक जमा करने गए थे। बैंक परिसर बाइक खड़ा कर बैंक में चेक जमा कर निकलें तो देखा कि डिक्की का ताला टुटा हुआ है और जिस बैग में पैसा और चेकबुक था वह गायब है। व्यवसायी धर्मेन्द्र मिश्रा ने तत्काल इसकी सूचना पड़वा पुलिस को दी। पुलिस बैंक एवं आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। पड़वा थाना से सटे बैंक परिसर से दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना से लोगों भय में का माहौल बना हुआ है।

Related Posts