Education

11वीं JPSC मेन्स परीक्षा का रास्ता साफ, झारखंड हाईकोर्ट ने याचिका की खाजिर

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद 11वीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है। असफल अभ्यर्थियों की याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।
दरअसल 11 वीं JPSC की मुख्य परीक्षा पर रोक के लिए आयोग द्वारा संशोधित मॉडल आंसर जारी किया गया था। संशोधित मॉडल आंसर जारी होने के बाद आयोग ने रिजल्ट भी जारी कर दिया था। जिसपर आपत्ति जताते हुए जया कुमारी, सिद्धार्थ सौरभ, विवेक गुप्ता, ध्रुव कुमार एवं अन्य ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।जिन अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी वह परीक्षा में असफल रहे थे। प्रार्थियों की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए मुख्य परीक्षा (मेंस) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

Related Posts