Crime

चक्रधरपुर में युवक की डूबने से मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर के थाना रोड पर स्थित मुक्तिनाथ महादेव घाट नदी में एक युवक की डूबने से मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान चक्रधरपुर के चांदमारी नया वार्ड संख्या दस निवासी अमित शर्मा के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि अमित शर्मा बुधवार देर शाम चक्रधरपुर के थाना रोड स्थित मुक्तिनाथ महादेव घाट पहुंचा। उसके बाद उसकी नदी में डूबने से मौत का मामला सामने आया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि अमित ने आत्महत्या की है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक अमित पर उधार के पैसों का ब्याज देने का कुछ लोग दबाव डाल रहे थे। इसे लेकर वह काफी परेशान था। इसी दौरान उसके नदी में डूबकर मौत का मामला सामने आया।

आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना अमित के परिजनों को दी। जिसके बाद उसे नदी से निकालकर चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल पहुंचे थे। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Related Posts