Regional

मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता को लेकर वन विभाग एवं विभिन्न समूह की महिलाओं ने रैली निकाल शपथ ग्रहण किया मादक द्रव्यों के सेवन की समस्याओं में कई जटिलताएँ हैं – -परमानंद रजक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला में खेलकूद एव युवा कार्य निदेशालय,झारखंड, रांची के निर्देश के आलोक में नोवामुंड़ी प्रखंड अंतर्गत गुवा के विभिन्न क्षेत्रों कल्याण नगर, हिरजीहाटिंग, स्टेशन कॉलोनी, नुईया गांव में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया ।
इसके तहत गुवा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत कल्याण नगर स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण में बैठक कर पेंटिंग के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने को लेकर जागरूक किया गया।
मादक पदार्थों के दुरुपयोग से बचने एव इसके नुकसान को लेकर अपनी प्रतिभा को निखारते हुए जमीन पर रंगोली उकेरी गई तथा मादक पदार्थों को रोकने हेतु अपील समाज में की गई ।
अंत में रैली निकाल लोगों को जागरूक किया। साथ ही इसके प्रति शपथ ग्रहण किया गया।


ज्ञातव्य हो जिले के विभिन्न प्रखंडों समेत जिला मुख्यालय में 19 जून से 26 जून तक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता,योग कार्यक्रम, युवा संगोष्ठी, क्विज कंपटीशन, प्रभात फेरी, भाषण प्रतियोगिता,ड्राइंग कंपटीशन ,साइकिल रैली समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य अतिथि वन विभाग पदाधिकारी परमानंद रजक ने कहा कि मादक द्रव्यों के सेवन की समस्याओं में कई जटिलताएँ हैं। वे यकृत रोग, फेफड़ों की बीमारी, हृदय रोग, विटामिन की कमी और मस्तिष्क क्षति जैसी शारीरिक समस्याएं पैदा कर सकते हैं। कुछ पदार्थ जन्म दोष पैदा कर सकते हैं और अन्य प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।इस मौके पर मुख्य अतिथि वन विभाग पदाधिकारी परमानंद रजक, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, जेएसएलपीएस सीआरपी जेंडर ममता देवी, गीता देवी, समूह की महिलाओं में मीनू देवी, सुमित्रा दास, विमला नाग, बेलमती केवर्ट, शालू देवी, अनीता पान, अनुराधा राव, नीलम समद, संजू कर्मकार, अलका देवी, लता कर्मकार, सरिता साहू, सुमित्रा पूर्ति, सावित्री नाग सहित अन्य महिला मौजूद थे।

Related Posts