Crime

टेंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:कोडरमा में बीती रात जिले के नवलशाही थाना अंतर्गत पंचगामा मोड के समीप टेंपो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान प्रकाश मेहता (उम्र 50 वर्ष, पिता कार्तिक मेहता ग्राम फुलवरिया) के रूप में हुई। वहीं घायलों की पहचान कमलेश साव (उम्र 60 वर्ष ग्राम फुलवरिया), बहादुर राम (उम्र 58 वर्ष पिता बनवारी ग्राम पुरनाडीह), कैलाश यादव (उम्र 40 वर्ष पिता लालू यादव ग्राम पुरनाडीह) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार टेंपो में चार लोग सवार होकर महेशपुर से पुरनाडीह जा रहे थे। पचगामा मोड के समीप टेम्पो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उक्त घटना हुई। आनन फानन में ग्रामीणों की मदद व 108 के सहयोग से कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया जहां प्रकाश मेहता को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वहीं तीन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

ढाब थाना के समीप ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार घायल

कोडरमा। जिले के ढाब थाना क्षेत्र में बुधवार को ऑटो के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोग घायल हो गए। घायलों में तीन सवारी और एक ऑटो चालक शामिल है। दुर्घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया। घायलों की पहचान भादोडीह निवासी अमन कुमार उम्र 15 वर्ष पिता राजेंद्र भुइयां, बादल कुमार उम्र 15 वर्ष पिता सुनील भुइयां, सुनील भुइयां उम्र 32 वर्ष पिता सुखाड़ी भुइयां एवं ऑटो चालक भादोडीह निवासी अमरेश कुमार, उम्र 35 वर्ष पिता राजेंद्र भुईयां शामिल है। घायलों ने बताया कि ऑटो पर सवार होकर सभी लोग तिलैया से सतगावां जा रहे थे। इसी दौरान ढाब थाना के समीप उनकी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Related Posts