आधुनिक पावर के कर्मचारियों ने योग को दैनिक दिनचर्या में अपनाने का लिया संकल्प

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला-खरसावाँ जिला के कांड्रा स्थित विधुत उत्पादक कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड (एपीएनआरएल) के कर्मचारियों ने दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग को अपने दैनिक दिनचर्या में अपनाने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को आधुनिक पावर कारखाना परिसर में पदाधिकारियों, कर्मचारियों, ग्रामीणों और संवेदक कर्मचारियों ने भी बड़े उत्साह के साथ योग शिविर में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।
इस वर्ष की थीम, “स्वयं और समाज के लिए योग” को चरितार्थ करते हुए सभी लोगो ने योग के मुख्य चुनिंदा आसनों को किया। सीएसआर विभाग के संजीत सिन्हा ने बताया कि इस अवसर पर आस-पास के गांव जाकर पौधों का वितरण भी किया गया।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने दीप जलाकर एक दिवसीय योगशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए श्री मिश्रा ने योग और शारीरिक व्यायाम से होने वाले लाभ और जीवन पर योग से होने वाले सकारात्मक परिवर्तनकारी प्रभाव के महत्त्व के बारे में बताया। जमशेदपुर के जाने माने योग प्रशिक्षक आशीष रंजन ने प्रतिभागियों को योग के विभिन्न आसनों को करने के साथ-साथ उन आसनों से होने वाले फायदे भी बताये।
कंपनी के वरीय पदाधिकारी मुख्य रूप से राजेश शर्मा, शिरीष वाघमारे, बीर बहादुर सिंह, कमलेश कुमार, संजीत सिन्हा, अर्जुन सिंह और डी. के. घोषाल ने बड़े उत्साह के साथ योग शिविर में भाग लिया। समापन संजीत कुमार सिन्हा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में रणजीत सिंह, बिपिन गिरी, विकास कुमार, रवि सिंह, अनिल सरदार और दिवाकर उपाध्याय सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।