चक्रधरपुर में रेलवे क्वाटरों में चोरी, जमशेदपुर गई थीं शिक्षिका, ताला लगाकर गांव गई थीं*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित रेल नगरी चक्रधरपुर में बीती रात दो रेलवे क्वाटरों में चोरी हो गई। चोरी हुई क्वाटरों में ताला लगाकर लोग अपने गांव गए थे। चोरी में एलसीडी टीवी, लैपटॉप, कपड़े और सर्विस से जुड़े कागजात चोरी हुई हैं। वी लक्ष्मी सालेजा, चक्रधरपुर के इंग्लिश मीडियम स्कूल की कर्मचारी, अपने क्वाटर में ताला लगाकर जमशेदपुर गई थीं। उनकी सास की तबियत खराब है। इस बीच, क्वाटर संख्या G 98/1 जो रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक देवाशीष घोष है, भी गर्मी छुट्टी में अपने गांव गए थे। आज लौट कर उन्होंने अपने क्वाटर में चोरी की घटना का सामना किया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई के लिए कदम उठाया है।