डी ए वी में बच्चों ने मनाया योग दिवस

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पाकुड़ जिला में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर शहर के डी ए वी पब्लिक स्कूल में योग शिविर का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभागार में आयोजित इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में विकास कुमार गोंड, मुखिया, शहरकोल पंचायत, पाकुड़ शिरकत किए। इस शिविर में बच्चों ने अपने योग शिक्षकों का अनुकरण करते हुए विभिन्न प्रकार का योगाभ्यास किया। योग शिविर समारोह की शुरुआत गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया। योग शिक्षक विश्वनाथ मुखर्जी एवं गोपाल विश्वास के द्वारा बच्चों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ताड़ासन, व्रजासन, भुजंगासन आदि का योगाभ्यास कराते हुए उससे प्राप्त होने वाले लाभ के संबंध को बताया।
अपने संबोधन में विद्यालय प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने बताया कि योग स्वस्थ रहने की एक महत्वपूर्ण कुंजी है। योग से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक अर्थात सर्वांगीण विकास होता है। चिंता, अवसाद, प्रदूषण आदि अनेकों समस्याओं को दूर करने तथा मन की शांति के लिए योगासन अत्यंत ही लाभदायक है।
मुख्य अतिथि के रूप में आए शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास कुमार गोंड ने भी बच्चों के साथ योगाभ्यास किया एवं बताया कि प्रतिरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ रखते हुए शतायु प्रदान करने वाला स्वस्थ शरीर एवं मन प्रदान करने वाला योग ही है। आज सारा विश्व योग को अपनाकर इससे लाभान्वित हो रहे है।