इलेक्ट्रिक लोको सेड के प्रांगण में वृहत योगशाला कार्यक्रम आयोजित

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रिक लोको सेड टाटानगर के प्रांगण में वृहत योगशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रेल सिविल डिफेंस जवानों के साथ सैकड़ों रेलकर्मी ने भाग लेकर योग प्रशिक्षण लिया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शिविर वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता विनोद कुमार और मंडल विधुत अभियंता प्रेम चन्द्र शर्मा के सौजन्य से जगत गुरु कृपालु जी महाराज योग ट्रस्ट द्वारा आयोजित की गई । ट्रस्ट के प्रशिक्षक मैडम मंजूरी ने योग द्वारा जीवन में तनाव मानसिक विकृतियों की रोग , योग द्वारा मुक्त करने की व्यायाम कर, योग शिक्षा दिया । इस अवसर पर इलेक्ट्रिक लोको सेड के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता विनोद कुमार , मंडल विद्युत अभियंता निरंजन कुमार , प्रेमचंद शर्मा सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार , शंकर कुमार प्रसाद , पार्वती मुर्मू वरिष्ठ अनुभाग अभियंता निलेश कुमार एन बी सिंह राजीव कुमार मनोज कुमार के साथ सैकड़ो की संख्या में रेल कर्मी शामिल होकर योगाभ्यास कर योग लाभ लिया।