पत्नी ने पति पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामुहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाई, पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई में जुटी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड : बोकारो जिले के चास मुफसिल थाना क्षेत्र के पाठकडीह में एक घटना घटी है,वह अति शर्मनाक है। एक पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर यह धमकी दी को अगर शिकायत की तो बेटे सहित तुम्हारी हत्या कर देंगे।
वर्धमान जिले की रहने वाली 21वर्षीय पीड़िता कि शादी 03 साल पहले पाठकडीह के एक परिवार में हुई थी। पति-पत्नी के बीच सबकुछ सही नहीं था। दोनों का एक बेटा भी है।बताया जाता है कि 16 जून की रात में पति अपने दो दोस्तों के साथ पत्नी को जबरन उठाकर घर के पीछे झाड़ियों में ले जाता है और फिर तीनों उसके साथ मुंह काला करते हैं। उसके बाद घर आने पर पति धमकी देता है कि मुंह बंद रखना वरना बेटे समेत तुमको मार डालेंगे। 17 जून को पीड़िता ससुराल से मायके जाती है और सारी बात अपने पिता आदि को बताती है। उसके बाद पिता ने चास मुफस्सिल थाने में बेटी के साथ आकर मामला दर्ज करवाया।थाने के सब इंस्पेक्टर श्याम मंडल के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।