सारंडा वन प्रमंडल के वनकर्मियों ने 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया, किया योग
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी अविरूप सिन्हा के निर्देशानुसार वनपाल प्रशिक्षण विद्यालय, चाईबासा में सारंडा वन प्रमंडल के वन क्षेत्र पधाधिकारी शंकर भगत व अन्य वनकर्मियों ने 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
इस अवसर पर वनपाल प्रशिक्षण विद्यालय, चाईबासा के शारीरिक प्रशिक्षक धरनीधर महतो ने लोगो को योगाभ्यास करवाया एवं योग से होने वाले शारीरिक लाभ के बारे में बताया।
वन क्षेत्र पधाधिकारी शंकर भगत ने बताया कि इस साल योग 2024 की थीम है- स्वयं और समाज के लिए योग। योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी। योग शरीर, मन और आत्मा को एकाग्र करने का वह माध्यम है, जिससे न सिर्फ शरीर बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है। यह विश्व को भारत द्वारा दी गई एक अमूल्य धरोहर है, जिसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरी दुनिया में पहुंचाने का काम किया है। योग को अपनाकर हम आंतरिक शांति विकसित कर सकते हैं, समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकते हैं और एक अधिक संतुलित और सामंजस्यपूर्ण दुनिया में योगदान दे सकते हैं।इस अवसर पर सारंडा वन प्रमंडल व वनपाल प्रशिक्षण विद्यालय, चाईबासा के कर्मचारीगण मौजूद थे।