Regional

उपायुक्त ने किया मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में आज जिला समाहरणालय परिसर से उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मौके पर जिला उपायुक्त के द्वारा मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दिया गया कि मादक पदार्थों से जागरूकता के परिपेक्ष में जिला स्तर पर बैठक भी किया गया उसके उपरांत आज मादक पदार्थ से आम लोगों को जागरूक करने के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। यह वाहन ऑडियो वीडियो के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों/ हाट- बाजार/ भीड़भाड़ वाले क्षेत्र/ पर्यटन स्थल में जाकर आम लोगों को मादक पदार्थ के दुरुपयोग से बचने के संबंध में जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि जिले में हम सब मिलकर आपसे सहयोग से नशामुक्ति से पूरे जिले को निजात दिलाने में सहयोग कर सकते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अर्नब मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती श्वेता भारती, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग खुशहेंद्र सोनकेसरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Posts