रांची: अभिनेत्री अमीषा पटेल और अजय कुमार सिंह के बीच चेक बाउंस मामले में समझौता
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :अभिनेत्री अमीषा पटेल और अजय कुमार सिंह के बीच चेक बाउंस को लेकर चल रहे मामले में समझौता हो गया है। उच्चतम न्यायालय में लंबित वाद संख्या (SLP (Crl.) 7690/2022) में प्रथम पक्ष अमीषा पटेल और द्वितीय पक्ष अजय कुमार सिंह थे। दोनों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिवक्ता मध्यस्थ संजय कुमार एवं उनके अधिवक्ताओं जयप्रकाश एवं विजयी लक्ष्मी श्रीवास्तव के योगदान से 22 जून को सुलह हो गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में न्यायायुक्त दिवाकर पांडे भी उपस्थित थे। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की और सुलह होने पर सभी को बधाई दी। सुलह होने पर डालसा सचिव ने भी दोनों पक्षों को बधाई दी।
ज्ञात हो कि 29 जुलाई से 3 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट में होनेवाली विशेष लोक अदालत के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार (रांची) द्वारा जिला न्यायालय से संबंधित 40 वादों पर नोटिस निर्गत किया गया है।
बताते चलें कि अभिनेत्री ने “देसी मैजिक” फिल्म बनाने के लिए अजय कुमार सिंह से 2.75 करोड़ रुपये लिए थे। बाद में पैसा मांगने पर अभिनेत्री ने दो चेक दिए थे जो बाउंस हो गए थे। इसे लेकर अजय सिंह ने अभिनेत्री पर 2018 में धोखाधड़ी और चेक बाउंस का केस दर्ज कराया था। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। रांची सिविल कोर्ट में 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत लगी थी, जिसमें अभिनेत्री और अजय कुमार सिंह के बीच पांच किस्तों में पूरा पैसा लौटाने की शर्त पर समझौता हुआ था। अभिनेत्री ने अब तक 1.51 करोड़ रुपये लौटाए हैं।