Crime

रांची: हाहाप जंगल में जमीन खुदाई के दौरान बरामद हुआ बम, बीडीएस टीम ने किया नष्ट**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित हाहाप जंगल में जमीन खुदाई के दौरान शनिवार 22 जून को मिट्टी में दबा एक बम बरामद हुआ है। घटना के बाद बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बम को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, जिस इलाके से बम बरामद हुआ है, वहां अब घनी आबादी हो गई है। हालांकि, करीब 15 साल पहले इस इलाके में नक्सलियों की सक्रियता थी। नक्सलियों ने इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद छिपा कर रखा था, जिन्हें पहले बरामद कर नष्ट भी किया जा चुका है।

लेकिन, नक्सली अपने हथियार और गोला-बारूद को जमीन के अंदर दबा कर रखते थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं में से एक बम जमीन के अंदर दबा रह गया था, जो अब मिला। इस घटना से यह साफ हो जाता है कि नक्सलियों द्वारा छिपाए गए हथियारों और विस्फोटकों की तलाशी और नष्ट करने का काम अभी भी जारी रहना चाहिए, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Posts