Regional

मित्र परिषद द्वारा शववाहन समाज को समर्पित किया गया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में आज मित्र परिषद के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक मित्र परिषद के सचिव नितिन प्रकाश के गांधी टोला स्थित कार्यालय में अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से स्वर्गीय अक्षय चौबे की स्मृति में प्रसिद्ध समाज सेवी आनंद सिंह द्वारा मित्र परिषद को प्रदत्त शववाहन आम नागरिकों की सुविधा हेतु समाज को समर्पित किया गया। उक्त शववाहन के उचित रखरखाव हेतु ₹1000 सहायता शुल्क निर्धारित किया गया, जरूरतमंद व्यक्ति ₹1000 सहायता शुल्क अदा कर उक्त सेवा का लाभ उठा सकते हैं। शववाहन को सुरक्षित रखने हेतु पूर्व में राजेश चौबे एवम उनके परिवार द्वारा शववाहन भवन पूर्व में मुक्ति धाम को समर्पित किया गया था। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की मुक्तिधाम के शेड एवं चारदीवारी का रंग रोगन भी करवाया जाएगा साथ ही साथ मुक्ति धाम में विद्युत व्यवस्था की भी समीक्षा की गई, अधीक्षण अभियंता विद्युत गौतम राणा के साथ विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं झूलते तारों से लगातार होने वाले शॉर्ट सर्किट की समस्या से निजात हेतु इंसुलेटेड केबल लगवाने की मांग की गई, इस संबंध में मित्र परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिक से मुलाकात कर समस्या से अवगत करवाएगा।

यह भी निर्णय लिया गया की मित्र परिषद को रजिस्टर्ड संस्था के रूप में ट्रस्ट एक्ट में निबंधित करवाया जाएगा। कार्यकारिणी सदस्य सुनील रुंगटा को सह कोषाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया, समाज के प्रति समर्पित शिबू अग्रवाल को मित्र परिषद की कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया। मुक्ति धाम को समाज के विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को शिला पट पे अंकित किया जाएगा, मुक्ति धाम के चारों तरफ कचरे के अंबार के निस्तारण हेतु नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा रानी का विशेष आभार व्यक्त किया गया एवम यह निर्णय लिया गया की मित्र परिषद द्वारा उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया जाएगा, जल्द ही मित्र परिषद का प्रतिनिधि मंडल मुक्ति धाम की जमीन के समतलीकरण हेतु माननीय मंत्री एवम स्थानीय विधायक दीपक बिरुआ से मिलकर विधायक निधि से जमीन समतलीकरण की मांग भी करेगा, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की मुक्तिधाम में समाज को जो भी आवश्यक सुविधा उपलब्ध की जा सकती है वह मित्र परिषद द्वारा जरूर उपलब्ध करवाई जाएगी बैठक में मित्र परिषद के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, उपाध्यक्ष सिद्ध गोपाल गोयल, राजेश चौबे, सचिव नितिन प्रकाश, सह सचिव बाबूलाल विजयवर्गी, दिलीप शर्मा, कोषाध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल उपस्थित थे।

Related Posts