Crime

सरकारी अस्पताल से मोबाइल चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार, हुई जमकर पिटाई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम से मोबाइल चोरी के मामले में एक युवक गिरफ्तार किया गया है। गुस्साए लोगों ने युवक की पिटाई करने के बाद होम गार्ड के जवानों के हवाले कर दिया।
इस मामले में एमजीएम अस्पताल के सर्जरी वार्ड में काम करने वाले स्टाफ झुझार टुड्डू ने बताया कि वह लिफ्ट मैन के रूप में काम करते है। वह आराम कर रहा था, तभी युवक उनके पास रखे मोबाइल को चोरी करके भागने लगा। होमगार्ड जवानों ने उसे पकड़ लिया और युवक का नाम नसीम है, जो मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 17 में रहता है।

होमगार्ड जवान के रेजर कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल चोर को पकड़ा गया है।युवक मोबाइल लेकर भाग रहा था। पकडे गये चोर को साकची पुलिस के हवाले कर दिया गया है।पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और साकची थाना में युवक से पूछताछ की जा रही है।

Related Posts