बिजली के जर्जर तार से सोनारी निर्मल नगर में मंडरा रहा खतरा … बिना पैरवी वाले की बात नहीं सुनता बिजली विभाग – विकास सिंह
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सोनारी के निर्मल नगर में बिजली का तार पूरी तरह जर्जर हो चुका है स्थानीय लोगों ने मामले की लिखित और मौखिक शिकायत दर्जनों बार विभाग में किया लेकिन काम करना को दूर विभाग का कोई भी अधिकारी निर्मल नगर में जाकर यथा स्थिति से अवगत नहीं हुआ । हल्की हवा चलने पर बार-बार तार टूट कर गिर जाने से बड़ा खतरा देख स्थानीय लोगों ने मौके में भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले का बिजली का तार पूरी तरह जर्जर हो चुका है । बिजली के खंभे बहुत अधिक दूर पर लगे हुए हैं हल्की हवा चलने पर तार आपस में सट जाते हैं तेज आवाज कर चिंगारी निकलती हैं और तार टूट कर गिर जाता है बार-बार तार टूट कर गिर जाने से बड़ा हादसा न घट जाए इसकी चिंता
स्थानीय लोगों को सताते रहती है हवा चलने पर तार टूटे नहीं इसके लिए लोगों ने आपस में चंदा करके बांस की कामाची तारों के बीच में बंधवाया है हल्के हवा चलने पर घंटो लाइन कट जाती है
स्थानीय लोगों ने जर्जर तार की लिखित शिकायत दर्जनों बार सभी कार्यालय में दिया है लेकिन कुछ भी काम विभाग के द्वारा नहीं किया गया है तार टूटने से बड़ी घटना घटने का डर बस्ती वाले को हमेशा बना रहता है खतरा मंडराता देख बच्चे घर से बाहर ना निकल जाए इसलिए दिन में भी स्थानीय लोग घर में ताला बंद करके रहते हैं । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की जानकारी बिजली विभाग के वरीय अधिकारी को देते हुए समस्या का समाधान करने की बात कही । विकास सिंह ने कहा निर्मल नगर में ऊंची पैरवी वाले लोग नहीं रहते हैं इसलिए लंबे समय से विभाग मौन बैठा हुआ है । विकास सिंह ने कहा कि जानलेवा समस्या से अगर विभाग निजात नहीं दिलाएगा तो विभाग के खिलाफ हल्ला बोलकर कार्यक्रम किया जाएगा । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह,रमेश प्रसाद,उज्जवल सिंह,कमल कुमार, राजेश यादव, निर्मला देवी, देसाई बाई, भुवन निषाद,अमित निषाद, रोशन निषाद, संतोषी देवी, रानी बाई, शंकर निषाद, प्रमोद निषाद, सीमा देवी, भारती देवी, उर्मिला देवी, सहित बस्तीवासी उपस्थित थे।