Regional

डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि भारतीय मजदूर संघ गुवा कार्यालय में मनी डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के नाम से एक हिंदूवादी नेता की छवि उभरती है -पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में शिक्षाविद्, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ॰ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि भारतीय मजदूर संघ गुवा कार्यालय में झारखंड राज्य के पूर्व
मुख्यमंत्री मधु की अध्यक्षता एवं भाजपा नेता शंभू पासवान, आर के प्रधान एवं समीर पाठक के अगुवाई में मनाई गई । पूरे श्रद्धा एवं सम्मान से मनाई गई कार्यक्रम में दर्जनों कार्यकर्ता एकजुट दिखे।


इस अवसर पर झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए सभी भाजपा एवं बीएमएस के कार्यक्ताओंके साथ नमन किया ।उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम जब भी सामने आता है तो एक हिंदूवादी नेता की छवि उभरती है । उनको जनसंघ का संस्थापक तो माना ही जाता है, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी पर एक देश, एक निशान, एक विधान और एक प्रधान के संकल्प के अगुवाकार के रूप में भी उनको जाना जाता है ।भारत के विकास में भी उनका बड़ा योगदान है। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने देश के आजादी के पूर्व एवं बाद की स्थिति पर सारगर्भित विचार दिए । देश के लोग पहले अंग्रेजों के कारण दोहरी अर्थात द्वोयम नीति नागरिकता की स्थिति में थे।उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी । वे देश के सच्चे नागरिक थे। स्वाभिमान की रक्षा के तहत भाजपा ने 370 की धारा को बदला है। भाजपा के प्रयासों के पेरिणाम दोहरी अर्थात द्वोयम नीति से आज हर भारतीय मुक्त हैं। कार्यक्रम में कैलाश दास,नरेश दास,प्रफुल्लू महाकुड, विनय दास,तरुण पान, मुकेश लाल, राजू कैवर्त, सागर दास,राकेश झा,व अन्य कई ने अपनी भागीदारी दिखाई।

Related Posts