Sports

गुलबदीन नायब की चली आंधी… टी20 वर्ल्ड कप का बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराया। अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट मे ये पहली जीत रही।

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप 2024 का 48वां मुकाबला खेला गया।इस मैच में राशिद खान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार का बदला भी चुकता किया। अफगानिस्तान की जीत के साथ ही सेमीफाइनल का पेंच भी फंस गया है। एक समय ऑस्ट्रेलिया की तराजू में रखा मैच गुलबदीन नईब ने अकेले दम पर पासा पलट दिया। इस गेंदबाज ने एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाजों को पवेलियन लौटना शुरू कर दिया।नईब ने 4 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को रौंदने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई।


अफगानिस्तान से मिले 149 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत आसान लग रही थी, लेकिन गुलबदीन नईब (20 रन देकर 4 विकेट) और नवीन उल हक (20 रन देकर 3 विकेट) की आग उगलती गेंदों के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पूरे ओवर खेले बिना ही 127 रन पर ही दम तोड़ दिया।एक समय मैक्सवेल के क्रीज पर जमे रहने से ऑस्ट्रेलिया की जीतने की उम्मीदें जरूर थीं, लेकिन नईब ने उन्हें आउट कर बड़ा विकेट दिलाया। मैक्सवेल 59 रन बनाकर चलते बने। ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।बिना खाते खोले ही ट्रेविस हेड नवीन का शिकार बने।वॉर्नर 3 रन ही बना सके।कप्तान मार्श 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टिम डेविड (2 रन) और मार्कस स्टोइनिस (11 रन) भी सस्ते में आउट हुए।

Related Posts