Sports

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2024 के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के निर्देशानुसार जिला खेल शाखा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हैंडबॉल, वॉलीबॉल, Ancient और Modern Olympic पर आधारित प्रश्नोत्तरी तथा चित्रांकन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इसके साथ ही मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए भी प्रचार-प्रसार किया गया।

*हैंडबॉल प्रतियोगिता:*
रामदास भट्टा बिस्टुपुर स्थित हैंडबॉल डे बोर्डिंग सेंटर में हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 9 टीमों ने भाग लिया। इसमें 6 टीम बालक वर्ग में और 3 टीम बालिका वर्ग में थीं। बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में सेंट मेरिज की टीम विजेता रही।

*वॉलीबॉल प्रतियोगिता:*
डे बोर्डिंग वॉलीबॉल केंद्र कदम जमशेदपुर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कुल 8 टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में यंग बॉयज क्लब टीम ने विजय हासिल किया जबकि बालिका वर्ग में डे बोर्डिंग टीम ग्रीनहाउस विजेता बनी।

*क्विज और चित्रांकन प्रतियोगिता:*
आज का मुख्य कार्यक्रम न्यू बाराद्वारी जमशेदपुर स्थित पीपल्स एकेडमी स्कूल में आयोजित हुआ, जिसमें Ancient और Modern Olympic पर आधारित क्विज और चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शहर के 14 स्कूलों के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

*प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता:*
* प्रथम स्थान: आरएमएस बालीचेला सोनारी
* द्वितीय स्थान: बीपीएम प्लस टू हाई स्कूल
* तृतीय स्थान: हरिजन स्कूल भालू बासा
* चतुर्थ स्थान: आरएमएस बालीचेला सोनारी
* पंचम स्थान: टाटा वर्कर्स यूनियन कदमा

*चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता:*
*जूनियर वर्ग:*
* प्रथम: निदा तफरोज
* द्वितीय: तनीषा कुमारी पांडे
* तृतीय: खुशी पाठक
* सांत्वना पुरस्कार: मेघा कुमारी और मनोज तनवीर

*सीनियर वर्ग:*
* प्रथम: अमन चातर, जमशेदपुर हाई स्कूल
* द्वितीय: समरीन फिरोज, सनराइज पब्लिक स्कूल
* तृतीय: सुधा कुमारी, आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल सीता रामडेरा
* सांत्वना पुरस्कार: सपना कुमारी, मिथिला हाई स्कूल; स्नेहा रानी सिंकु, सी एम एक्सीलेंस स्कूल साक्ची

मुख्य अतिथि न्यू बाराद्वारी पीपल्स अकादमी के प्राचार्य चंद्रदीप पांडे ने विजेताओं को ट्रॉफी, पदक, प्रमाण पत्र और प्रतिभागी विद्यालयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला खेल कार्यालय के कर्मियों, विद्यालयों से आए हुए शिक्षकों, तथा कार्यक्रम के दौरान संचालन एवं क्विज मास्टर के रूप में खेल संयोजक श्याम कुमार शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Posts