*विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की आवश्यक वार्षिक आम बैठक का आयोजन*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में रविवार को अपराह्न 1 बजे जमशेदपुर के टेल्को स्थित टेल्को क्लब में मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड की आवश्यक वार्षिक आम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व खिलाड़ी सह समाजसेवी विजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट अचिंतों प्रामाणिक को वाइस प्रेजिडेंट और संजीव कुमार को जॉइंट सेक्रेटरी चुना गया।
मिथलेश कुमार, उमाशंकर शुक्ला, महेश धोबी, आर के पांडेय और हरदीप कौर को कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में चुना गया। चुनाव के उपरांत आगामी वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप, जो स्वीडन के गोथनबर्ग में 13-25 अगस्त को आयोजित हो रही है, उसमें एस के तोमर, कबीता स्वाइन, चरणजीत कौर और नीतू कुमारी कॉल का चयन हुआ है जो झारखंड की ओर से देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर इन चारों प्रतिभागी खिलाड़ियों को बैठक में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया और शुभकामना दी गई।
बैठक में संगठन से जुड़े कई मुद्दों पर विचार-विमर्श और निर्णय लिए गए। चालू वर्ष में संगठन की ओर से कुछ नए-नए आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें मुख्य रूप से गुरदेव सिंह, अवतार सिंह, बी मरंडी, मिथलेश कुमार, एल एएम महानता, दीपार्षि पांडेय, जे बेहरा, सोनू तोमर, महेश धोबी, उमाशंकर, अशोक मुंडा, धर्मेंद्र कुमार, एएम अल चटर्जी और आर एल दास उपस्थित थे।