एक्स यू वी वाहन सहित भारी मात्रा में पुलिस ने किया गांजा बरामद कल्हेपाट स्थित तौफिक अंसारी के घर के समीप से चार वाहन को पुलिस ने किया जब्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लोहरदगा में नशीला पदार्थ पर रोक लगाने के दिशा में कदम उठाते जिला प्रशासन द्वारा 19 से 26 जून तक नशामुक्त जिला बनाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।उसी दौरान सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट ग्राम निवासी हाजी मोजाहिम अंसारी का 35 वर्षीय पुत्र तौफिक अंसारी के घर पर गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक हारीश बिन जमा के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी समीर तिर्की,बीडीओ संग्राम मुर्मू,थाना प्रभारी अजीत कुमार, एस आई मनोज कुमार,अविनाश राम,पंकज कुमार यादव दल बल के साथ 1 बजे रात्रि में पहुंच कर घर के बगल में निर्मित वाहन पार्किंग में खड़ी वाहनों की जांच दंडाधिकारी संग्राम मुर्मू के समक्ष तलाशी लिया गया तो गांजा से भरा हुआ तीन बड़ा बोरा बरामद किया है।जिसमे लगभग 139 किलो गांजा बरामद हुआ तब से पुलिस घर के बाहर रात्रि से तैनात है।अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार अंचलाधिकारी राकेश कुमार तिवारी को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राकेश कुमार तिवारी की उपस्थिति में पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ तौफीक अंसारी के घर का जांच किया गया।घर से 42 हजार 800 सो रूपया बरामद किया है।साथ ही वाहन संख्या डीएल 8 सी ए सी 2826,एक्स यू वी फॉरचूनर वाहन संख्या जे एच 10 ए एन 3103 में पुलिस नेम पेलेट लिखा हुआ मिला है।वाहन केरेटा जे एच 10 बी एल 4458 एवं जे एच 10 बी डी 9999 को जब्त किया है। इस संदर्भ में लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमां का कहना है। कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी।जिसमें भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।इसकी जांच की जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि 139 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।जिसे आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी चल रही है।इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।