डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में पौधारोपण वृक्ष मानव जीवन के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता के लिए अत्यंत अनिवार्य है – प्राचार्या उषा राय
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला में पर्यावरण के प्रति जागरुकता एवं पर्यावरण रक्षा के ध्येय से डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में पौधारोपण किया गया। बच्चों में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता और स्वच्छता पहल के साथ गुवा क्षेत्र में पौधा लगाकर सतत पर्यावरण के लिए कार्यरत रहने का संदेश दिया गया। सेल गुवा महाप्रबंधक आर के सिन्हा, डा टीसी आनन्द एवं आलोक यादव ने स्कूल की प्राचार्या उषा राय के अगुआई आँवला का पौधा लगाया।
प्राचार्य उषा राय ने बच्चों को बताया कि वृक्ष मानव जीवन के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता के लिए अत्यंत अनिवार्य है । बच्चों को बताया गया कि पौधारोपण के लिए सदैव अग्रसर रहें ।वृक्ष ही हरियाली व जीवन प्रदान करने वाला है ।वृक्ष मानव जीवन के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता के लिए अत्यंत अनिवार्य है । कार्यक्रम में शिक्षकों में जय मंगल साव,विकास मिश्रा, संजीव सिन्हा, अरविंदो साहू, ज्योति सिन्हा, राजवीर सिंह ,आशुतोष शास्त्री, विनोद कुमार साहू, एस के पाण्डेय,योगेंद्र त्रिपाठी,भास्कर चंद्र दास पवन कुमार,बोनी गुन,पूजा सिंह,शालिनी कुमारी,मनीषा व अन्य उपस्थित थी।