लोहरदगा: तस्कर तौफीक अंसारी के घर से करीब 144.350 किलोग्राम गांजा बरामद, तस्कर फरार”

न्यूज़ लहर संवाददाता
“झारखंड: लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने प्रेसवार्ता कर गांजा तस्कर मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तस्कर तौफीक अंसारी के घर से करीब 144.350 किलोग्राम गांजा बरामद किया था, हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा। बताया गया कि 21 व 22 जून को सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कल्हेपाट निवासी तौफीक अंसारी के घर में व घर के बगल में बने पार्किंग में लगे वाहन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय समीर कुमार तिर्की के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने तौफीक के घर एवं घर के बाहर के वाहनों की तलाशी ली, जिसमें कुल 5 बोरी गांजा बरामद किया गया। इसमें कुल 139 पैकेट में करीब 144.350 किलोग्राम गांजा था।”