मानगो डिमना मेन रोड़ में छत पर सोये पांच लोगों का नशीला स्प्रे मारकर कर पांच मोबाईल फोन चोरी….. नशा की सामग्री और डेली लौटरी बिक्री के कारण बढ़ा अपराध – विकास सिंह
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में जमशेदपुर के मानगो डिमना मुख्य सड़क स्थित उलीडीह थाना के महज तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित पटेल पथ के समीप संजय प्रसाद की दोसा की दुकान दोसा हाऊस में बीती रात दो चोरों ने पीछे के रास्ते से घुसकर छत पर सोए पांच लोगों को नशीला स्प्रे मारकर कर बेसुध कर पांच स्मार्टफोन चोरी कर ले गए । इसके साथ ही चोरों ने दुकान के कैश काउंटर को भी खंगाला जिसमें रखे हुए नगदी ख़ुचरे लगभग रु 400 से रु 500 लेकर भाग गए ।
पूरे मामले सीसीटीवी में कैद है । चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही दोसा हाउस के मालिक संजय प्रसाद ने भाजपा नेता विकास सिंह को दूरभाष पर मामले की जानकारी देते हुए मौके में बुलाया मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को संजय प्रसाद ने बताया की प्रतिदिन रात्रि के समय दुकान बंद कर वे अपने घर चले जाते हैं दुकान में काम करने वाले कारीगर गर्मी अधिक रहने के कारण छत पर सोया करते हैं कल छत पर पांच कारीगर एक साथ सोए हुए थे सुबह कारीगरों का नींद देर से खुला नींद खुलने पर पांचों कारीगरों को बार-बार झपकी आ रही थी संभवत चोरों ने मोबाइल चोरी करने के पहले नशीला स्प्रे मार कर कारीगरों को बेसुध कर दिया होगा ।
सीताराम गोप, रथु सिंह, मधु गोप, विकास महतों और कमल महतो का स्मार्टफोन था जिसकी कीमत प्रति मोबाइल लगभग ₹20000 थी । दुकानदार संजय प्रसाद ने इसकी लिखित शिकायत उलीडीह थाने में किया है । मौके में पहुंचे भाजपा नेता ने सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जिसमें साफ दिख रहा है कि प्रात लगभग 3:00 बजे के करीब चोर मकान में प्रवेश कर आसानी से चोरी कर चले गए । विकास सिंह ने कहा पुरे मानगो को नशा का सामान एवं डेली लाटरी बेचने वाले गिरोह ने अपने गिरफ्त में ले लिया है । कोई भी चौक चौराहा ऐसा नहीं है जहां आसानी से नशा की सामग्री एवं डेली लाटरी बेचते नहीं देखा जा सकता है अवैध धंधा करने वालों के सामने पुलिस नतमस्तक हो गई है जिसका दुष्परिणाम यह है कि अपराध का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है विकास सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को देखकर मामले का उद्दभेदन करने को कहा जाएगा ।