पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए युवक जेल भेजे गए
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के टुपरा गांव में पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए दो युवकों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। डीएसपी ट्राफिक आशीष कुमार मोहली ने बताया कि एक युवक, भोला कुमार गुप्ता, सेक्टर फॉर में यूनियन बैंक के बगल में कुल्हड़ चाय की दुकान चलाता है। उसी दुकान में टुपरा गांव निवासी जयलाल दास नामक युवक भी काम करता है।
घटना के दिन टुपरा गांव का एक अन्य युवक, विष्णु दिगार, जयलाल दास के साथ काम करने के लिए उसी चाय दुकान में गया था। दिनभर काम करने के बाद, दोनों युवकों के व्यवहार और भाषा में परिवर्तन देखकर विष्णु सहम गया। घर लौटते समय, सेक्टर फॉर में ही दोनों युवक गांजा पीने लगे। गांजा पीते वक्त, विष्णु ने अपनी मजदूरी का पैसा मांगा, जिससे दोनों गुस्से में आ गए। भोला कुमार गुप्ता ने पिस्तौल तानकर विष्णु को चुपचाप बैठने को कहा और दोनों फिर से गांजा पीने लगे। विष्णु ने जयलाल से मोबाइल मांगा और शौच के बहाने घर भाग गया।
अपने गांव टुपरा पहुंचने के बाद, विष्णु ने घटना की पूरी जानकारी अपने परिवार और ग्रामीणों को दी। यह सुनकर सभी स्तब्ध रह गए। रात 10 बजे के बाद, दोनों युवक नशे में धुत होकर टुपरा गांव पहुंचे और बड़ी-बड़ी बातें करने लगे। घटना की सूचना पिंड्राजोरा पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भोला कुमार गुप्ता को उसकी कमर में रखे पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस सहित दोनों को पकड़कर थाना ले आई।
पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। डीएसपी ने बताया कि इन दोनों युवकों के दैनिक जीवन में किसी भी प्रकार का क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला है। फिलहाल जांच जारी है।