Crime

स्वर्णरेखा नदी में डूबने से युवक की मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती स्थित स्वर्णरेखा नदी में रविवार संध्या करीब 6 बजे डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती निवासी अमित दास के रूप में हुई है, जो कि शादीशुदा थे और उनका एक पुत्र भी है।

जानकारी के अनुसार, कदमा थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी में भाटिया बस्ती निवासी अमित दास अपने दोस्त के साथ पार्टी करने नदी किनारे गए थे। जहां पार्टी के दौरान अमित दास का पैर फिसला और वे नदी के गहरे पानी में चले गए। डूबने के कारण अमित दास की मौत हो गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कदमा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Posts