रांची : झारखंड हाईकोर्ट के वकीलों के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: झारखंड हाईकोर्ट के वकीलों के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की गई है। हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस ने हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के आग्रह पर रांची नगर निगम को वकीलों के लिए बस सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया था, ताकि दूर दराज से आकर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले वकीलों को यातायात की सुविधा मिल सके।
इसके बाद रांची नगर निगम ने पुराने हाईकोर्ट से नए हाईकोर्ट के लिए तीन बसों की शुरुआत की है। पुराना हाईकोर्ट से रोजाना सुबह 9:00 बजे, 9:15 और 9:30 बजे बसें नया हाईकोर्ट के लिए खुलेंगी। वहीं, नए हाईकोर्ट से वापस आने के लिए शाम के 5:00 बजे, 5:15 बजे और 5:30 बजे बसें संचालित होंगी।
यह सेवा वकीलों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, क्योंकि इससे उनके समय और ऊर्जा की बचत होगी और वे अपने कार्य पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। रांची नगर निगम और हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के बीच सहयोग का यह कदम निश्चित रूप से वकीलों के लिए लाभकारी होगा।