पतरातू डैम में हुआ ड्रैगन बोट का ट्रायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पतरातू डैम परिसर में ड्रैगन बोट का ट्रायल हुआ। बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने इसका ट्रायल शुरू किया। बता दें कि हांगकांग में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में चयन होने के लिए 13 राज्यों के खिलाड़ियों ने पतरातू डैम में तीन दिवसीय ड्रैगन बोट प्रशिक्षण में भाग लिया है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले का चयन किया जाएगा। बता दें कि सितंबर में हांगकांग में वर्ल्ड चैंपियनशिप होनी है, जिसके लिए सभी प्रतिभागी जीत की तैयारी में जुटे हैं, ताकि वे अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।