रांची, संसद की मर्यादा को भंग करने की इजाजत नहीं: बृंदा कारात*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: राजधानी रांची में संसद
पोलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा कारात
पार्टी के शिष्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात करके संताल परगना में कोयला खनन से उत्पन्न विस्थापन और प्रदूषण तथा गैर सर्वेक्षित जमीन का मामला उठाया। बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम पर लोगों को विभाजित करने की साजिश नहीं चलेगी।
झारखंड के राज्य सचिव ने बताया कि श्रम विभाग ने न्यूनतम वेतन के बढोत्तरी की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन चैंबर ऑफ कॉमर्स इसे रद्द कराना चाहता है। चैंबर ऑफ कॉमर्स का कहना है कि वह बढे हुए दर पर न्यूनतम मजदूरी नहीं देगा। पार्टी राज्य सरकार से मांग कर रही है कि वह चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रस्ताव को नकार दे ताकि झारखंड के कामगारों के हितों की रक्षा हो सके।
इसके अलावा, पार्टी राज्य कमिटी ने अपनी बैठक में बढती महंगाई, बेरोजगारी, और स्थानीय मुद्दों पर 25 से 31 अगस्त तक जिला और अनुमंडल मुख्यालयों में प्रदर्शन किए जाने का फैसला किया है।