Crime

रातू थाना का दरोगा सत्येंद्र सिंह 35 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राजधानी रांची में रातू थाना के सब-इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मंगलवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रांची एसीबी की टीम ने सत्येंद्र सिंह को केस डायरी मैनेज करने के लिए 35 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र सिंह ने केस डायरी मैनेज करने के नाम पर पीड़ित से घूस की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी ने मामले की जांच की, जिसमें सत्येंद्र सिंह द्वारा घूस लेने की बात सही पाई गई। इसके बाद एसीबी की टीम ने सत्येंद्र सिंह को घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित सत्येंद्र सिंह की गिरफ्तारी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। एसीबी की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है और इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अब सत्येंद्र सिंह के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related Posts