Regional

बारीडीह गुरुद्वारा में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को उमड़ी संगत*  *एक जुलाई को होगी चुनाव तिथि की घोषणा: भगवान सिंह*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बारीडीह गुरुद्वारा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती हुई सी दिख रही है। पूर्वघोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को बारीडीह गुरुद्वारा परिक्षेत्र की संगत ने उत्सुकता दिखाते हुए मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए गुरुद्वारा साहिब में हजारी भरी।

संगत के सकारात्मक रुझान को देखते हुए सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह ने आगामी एक जुलाई को चुनाव तिथि की घोषणा की बात कही है।

सीजीपीसी के मुख्य सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू, सुरजीत सिंह (मनीफिट) और हरविंदर सिंह गुल्लू की देखरेख में मतदाता सूची का कार्य प्रारम्भ किया गया जहाँ पहले दिन करीब 75 लोगों ने अपना नाम पंजीकरण करवाया। सीजीपीसी के पूर्व प्रधान सरदार हरनेक सिंह ने सर्वप्रथम अपना नाम जुड़वाकर वोटर लिस्ट कार्य की शुरुआत की।

सरदार भगवान सिंह ने कहा नाम संग्रहण का कार्य रोजाना सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक किया जायेगाम, सूची की जांच और समीक्षा के उपरांत एक जुलाई को चुनाव तिथि की घोषणा की जायेगी।

Related Posts