सीआईएसएफ जवान की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, ट्रक ने रौंदा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दुखद घटना में सीआईएसएफ जवान उमेश दास की दर्दनाक मौत हो गई है। उमेश दास सेक्टर 11 स्थित अपने आवास से अपनी ड्यूटी के लिए निकल रहे थे, जब एक ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। घटना के बाद जवान की बॉडी को बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस और सीआईएसएफ के कई अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे हैं।