Crime

गये थे तीर्थ यात्रा पर,घर में हो गई चोरी ,सीसीटीवी कैमरों की जांच जारी**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती ब्राम्हण नगर में दिवाकर मिश्रा परिवार ने गुरुवार की सुबह लौटते ही अपने घर में चोरी की घटना का सामना किया। परिवार का कहना है कि जब वे घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और घर के सामान बिखरे पड़े थे। जांच के बाद पाया गया कि गैर सिलेंडर समेत अन्य कई सामान चोरी हो गए थे।

 

घटना की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही साथ, आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच जारी है ताकि अपराधी की पहचान में मदद मिल सके। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता और असंतोष छाया हुआ है।

Related Posts