Regional

सहायक श्रमायुक्त के समक्ष संयुक्त यूनियन के प्रतिनिधियों एवं सेल प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला में सहायक श्रमायुक्त कार्यालय चाईबासा में संयुक्त यूनियन के प्रतिनिधियों एवं गुवा सेल प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न हुई। जिसमें यूनियन ने अपनी मांगों को रखा। जिसमें मुख्यतः 18 बाहरी लोगों की गई बहाली को निरस्त किया जाए, कर्मियों के सेवानिवृत्त के पहले उनके एक आश्रित को नौकरी दी जाएं, 500 स्थानीय लोगों की सप्लाई एवं नोटशीट में बहाली करें जिसमें गुवा और सीएसआर गांव वालों को लिया जाए, साथ ही ठेका मजदूरों को समान कार्य के बदले समान वेतन और सुविधाएं प्रदान किया जाएं, इस दौरान सेल प्रबंधन ने कुछ मुद्दों पर सहमति जताई है। कुछ मुद्दों के लिए सेल के उच्च अधिकारियों से बात करेंगे कहां है। अंत में सेल प्रबंधन ने संयुक्त यूनियन एवं सहायक श्रमायुक्त के समक्ष आग्रह किया कि उत्पादन को बाधित न किया जाए। इस पर संयुक्त यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहां कि सेल प्रबंधन के समक्ष जिन मांगों को रखा गया है सेल प्रबंधन के द्वारा इन मांगों पर सार्थक प्रयास करें जिससे हमारा सहयोग सेल प्रबंधन को प्राप्त होगा तभी औद्योगिक क्षेत्र में शांति बनी रहेगी। अंत में सहायक श्रमायुक्त ने कहा कि सेल प्रबंधन एवं संयुक्त यूनियन दोनों आपस में बैठकर समस्या का निराकरण करें ताकि आपसी समन्वय बना रहे।


इस बैठक में सेल प्रबंधन की ओर से डीजीएम एचआर के नरेंद्र कुमार झा, एजीएम चंदन घोष, संयुक्त यूनियन के प्रतिनिधियों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय,बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के उपाध्यक्ष दिलबाग सिंह,जयसिंह नायक,रमेश गोप,सीटू के मनोज मुखर्जी, सप्लाई मजदूर संघ के राजेश कोड़ा, सारंडा मजदूर संघ के राजकुमार झा, निर्मलजीत सिंह,झारखंड मजदूर मोर्चा के पंचम जॉर्ज सोय, मंगल, गंगाराम सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Posts